
ऋषिकेश। निर्मल दीपमाला स्कूल (एनडीएस) में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का संपन्न हो गया। खेल प्रतियोगिताओं में नचिकेता सदन का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। वहीं, गंगा सस्टेनेबिलिटी रन में अव्वल रहे सिद्धार्थ पंत को ₹5000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गुरुवार को खेल महोत्सव में प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज, मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल अनिल गुरंग का स्वागत किया। मुख्य अतिथि गुरुंग ने कहा कि खेलकूद से एकाग्रता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा मिलता है। इसके बाद छात्रों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उगते सूरज की आकृति और भारतीय साक्षरता मिशन पर ड्रिल बनाई। वहीं, ताइक्वांडो का रोमांचक प्रदर्शन भी किया। 
ट्रैक इवेंट में बच्चों ने दिखाया दमखम
कक्षा चार बालक वर्ग 50 मीटर रेस में अनमोल चौहान ने स्वर्ण, अध्यांश ने रजत और नमन ने कांस्य पदक जीता। 100 मीटर बालक वर्ग ‘ग्रुप बी’ में अभिनव सहाय, एकलव्य और अनुभव क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। ‘ग्रुप सी’ बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में खुशी, वंशिका और कशिश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए। 4×75 मीटर रिले रेस ‘ग्रुप सी’ बालिका वर्ग में ध्रुव सदन ने प्रथम, नचिकेता ने द्वितीय और अभिमन्यु सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 4×100 मीटर मिक्स्ड रिले ‘बी ग्रुप’ में ध्रुव, नचिकेता और एकलव्य सदन क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अभिभावकों में भी दिखा उत्साह
महिला अभिभावकों की सुई-धागा रेस में रीना रावत, सुषमा असवाल और शीला नेगी ने बाजी मारी। पुरुषों की बॉल बैलेंसिंग रेस में सुबोध कंडवाल, रवि भट्ट और अनिल सेमवाल विजेता रहे।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित
‘ग्रुप ए’ में ऋषभ नेगी और अंकिता, ‘ग्रुप बी’ में अभिनव सहाय और गीतिका तथा ‘ग्रुप सी’ में अनमोल राणा और कशिश रावत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं ‘गंगा सस्टेनेबिलिटी रन’ में प्रथम रहे सिद्धार्थ पंत को प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी द्वारा ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
समापन पर संत जोध सिंह महाराज ने मुख्य अतिथि को सिरोपा, स्मृति-चिह्न प्रदान किया। साथ ही खिलाड़ियों को प्रसाद वितरित किया। मौके पर चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी, एन.जी.ए. की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, अमृतपाल ढंग, नीरू अरोड़ा, विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।



