नेट परीक्षा में कामयाब तीर्थनगरी की ‘सिया’ सम्मानित

ऋषिकेश। यूजीसी नेट परीक्षा में 98.206 प्रतिशत अंकों के साथ देश में 410 रैंक हासिल करने वाली तीर्थनगरी की सिया गुसाईं को कांग्रेसजनों ने सम्मानित किया।
कंग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि गुमानीवाला निवासी व्यवसायी मनोज गुसाईं और गृहणी सुनीता गुसाईं की बेटी सिया ने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा को पास किया है। 98.206 प्रतिशत अंकों के साथ सिया को भारत में 410 रैंक प्राप्त कर माता-पिता और ऋषिकेश का नाम भी रोशन किया है।
रमोला ने बताया कि सिया ने इण्टर मीडियट परीक्षा में भी डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल से टॉप किया था। अब ऑनलाइन कोचिंग से नेट परीक्षा पास करना गौरव की बात है।
इस अवसर पर सिया ने कहा कि उसकी सफलता में माता-पिता का विशेष योगदान रहा है। माता-पिता ने ही हमेशा प्रोत्साहित किया। इस बीच सिया के पिता मनोज गुसाईं और माता सुनीता गुसाई को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंडी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपप्रधान राजेंद्र राणा, अजय रावत आदि मौजूद रहे।