शराब की अवैध बिक्री पर कांग्रेस का प्रदर्शन
ऋषिकेश। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने कहा कि कई बार की शिकायत के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में शराब पर अंकुश नहीं लग रहा है।
रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर श्यामपुर के बैनर पर कांग्रेसजनों ने बाईपास पुलिस चौकी के बाहर शराब की अवैध बिक्री रोकने को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के होटल और रेस्टोरेंट में शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है। बार-बार शिकायत के बावजूद शराब माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि चौकी प्रभारी ने उन्हें एक सप्ताह में शराब की अवैध बिक्री रोकने और संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश देशवाल, सूरज भट्ट, सोहन सिंह रौतेला, कीर्ति सिंह पवार, एडवोकेट कृष्णा खत्री, निर्मला देवी, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह असवाल, विनोद गैरोला, विपिन पाल, गिरीश बग्याल, देवेंद्र चौधरी आदि शामिल थे।