ऋषिकेश

मंत्री सुबोध उनियाल ने RVNL के अधिकारियों को लगाई फटकार

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रभावितों को महीनेभर में मुआवजा देने को कहा

मुनिकीरेती/ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से नरेंद्रनगर विधानसभा में प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने में देरी पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) ने रेल विकास निगम लिमिटेड  (RVNL) अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने प्रभावितों को महीनेभर में मुआवजा देने के निर्देश दिए।

गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित एक होटल में मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण से प्रभावित अटाली, सिंगटाली, कौड़ियाला, व्यासी, शिवपुरी और गूलर गांवों के ग्रामीणों को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि चार अप्रैल को रेल परियोजना से पैदा समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने व्यासी में धरना प्रदर्शन किया था। जिसपर आरबीएनएल अधिकारियों ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। लेकिन दो माह बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के निर्माण में लगातार ब्लास्टिंग के कारण कई गांवों के मकानों में दरारें आ गई हैं। जलस्रोत सूख गए हैं। परियोजना के चलते तीन वर्षों से बंजर खेतों के एवज में फसल का मुआवजा भी नहीं मिला है। आरबीएनएल ने काश्तकारों को शिफ्टिंग चार्ज देने की बात की थी, मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

ग्रामीणों की शिकायतें सुनने के बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने आरवीएनएल के अधिकारियों को जमकर फटकारा। साथ ही महीनेभर में मुआवजा देने के निर्देश दिए। वहीं उनियाल ने जल संस्थान के अधिकारियों को दूरभाष पर सूखे जलस्रोत वाले गांवों में बोरवेल और हैंडपंप लगाने को भी कहा।

मौके पर आरवीएनल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत यादव, डीजीएम भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी चन्द्रवीर पोखरियाल, भाजपा के नरेंद्रनगर मंडल महामंत्री रमेश पुंडीर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button