श्रावण मेला: पुलिस के सहयोग को आगे आया लायंस क्लब

ऋषिकेश। श्रावण मास कांवड़ को लेकर मेला क्षेत्र में शिवभक्तों की तादाद लगातार बढ़ रही है। जिसमें पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ऐसे में लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल पुलिस प्रशासन के सहयोग को आगे आया है। क्लब ने पुलिस को दो लाउडस्पीकर प्रदान किए।
क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने कहा कि श्रावण मेले में कांवड़ियों की लाखों की भीड़ को नियंत्रित करना आसान नहीं होता है। क्लब को पता चला कि पुलिस प्रशासन को इसके लिए लाउडस्पीकर की जरूरत है, तो संस्था ने उन्हें दो लाउडस्पीकर देने का निर्णय लिया।
शनिवार को क्लब ने पुनीत गुप्ता के विशेष सहयोग से पुलिस प्रशासन को दो बड़े लाउडस्पीकर सौंपे। जिस पर एसपी पौड़ी गढ़वसाल श्वेता चौबे ने लायंस क्लब रॉयल का आभार जताया। कहा कि क्लब पहले भी पुलिस प्रशासन के सहयोग करता रहा है।
मौके पर धीरज मखीजा, राही कपाड़िया, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी, लविश अग्रवाल, तरुण चोपड़ा, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।