Rishikesh: त्रिवेणीघाट पर श्रमदान, 05 टन कूड़ा हुआ एकत्र

ऋषिकेशः स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम पर त्रिवेणीघाट पर वृहद श्रमदान अभियान चलाया। अभियान में नगर निगम अधिकारी, पार्षद, एनजीओ, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल हुए। इस दौरान गंगातट से पांच टन से अधिक कचरा एकत्रित कर कूड़ा निस्तारण प्लांट भेजा गया।
गुरुवार को मेयर शंभु पासवान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने और शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। सभी से स्वच्छता शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि नगर निगम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता रहेगा और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करता रहेगा।
इस अवसर पर शहर के 40 वार्डों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों में भी व्यापक स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे लोक कल्याण मेले में 114 स्ट्रीट वेंडरों ने स्वच्छता शपथ ली। वहीं विभिन्न प्रजाति के 100 पौधों का रोपण भी किया गया।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि निगम के प्रयासों से शहर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा मिला है और आमजन में जागरूकता फैल रही है।



