Rishikesh: नाली चौक करने पर कटा दुकानदारों का चालान
नगर आयुक्त ने किया छोटी सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण

ऋषिकेश। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने छोटी सब्जी मंडी में जलजमाव और नाली चौक होने के शिकायत पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नाली चौक करने और गंदगी को लेकर 09 विक्रेताओं का 29,000 रुपये का चालान काटा गया।
बीते सोमवार को भारी बारिश के चलते हरिद्वार मार्ग स्थित छोटी सब्जी मंडी के आसपास जबरदस्त जलभराव हो गया। जिसके बाद आज मंगलवार को नगर आयुक्त बिनवाल के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मंडी का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर कई विक्रेताओं द्वारा सब्जी, फल और रेहड़ी लगाने के कारण नाली चौक पाई गई।
नगर आयुक्त ने विक्रेताओं को हिदायत देते हुए मौके से नालियांं ऊपर लगे सामान आदि को हटवाया गया। बताया कि नालियों को चौक करने और गंदगी फैलाने के मामले में 06 व्यक्तियों का चालान कर 18,500 के अलावा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर 03 दुकानदारों के विरुद्ध 10,500 समेत कुल ₹29,000 का चालान काटा गया।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, क्षेत्रीय सुपरवाइजर आदि मौजूद थे।