
Car Accident on National Highway : हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन कार सवार को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार हरियाणा के रेवाड़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार रविवार देररात रेवाड़ी हरियाणा से चार युवक कार से हरिद्वार आ रहे थे। बहादराबाद में बाईपास रोड पर रघुनाथ मॉल के पीछे उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर एक ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस राहगीरों के सहयोग से चारों कार सवारों को बाहर निकाला।
पुलिस ने चारों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने हादसे में जख्मी हेमंत यादव (23), रोहित कुमार (29) और दीपक कुमार (23) निवासी गांव कुतुबपुर रेवाड़ी हरियाणा मृत घोषित किया। जबकि गंभीर रूप से घायल कार चालक विनय कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना के बाद उनके परिजन हरिद्वार पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर देररात हादसे के कारण लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवा कर यातायात को सुचारू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।