ऋषिकेशः समय पर और गुणवत्ता से पूरा होगा सीवर प्रोजेक्ट

ऋषिकेश। प्रस्तावित सीवर परियोजना पर आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के सामने पूरा खाका रखा। साथ ही सीवर प्रोजेक्ट की प्रगति से उन्हें अवगत कराया।
गंगा बेसिन राज्यों में पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित ऋषिकेश सीवर परियोजना पर परियोजना निदेशक एसके वर्मा ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष योजना का विस्तृत नक्शा पेश किया। विधायक अग्रवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है, वहां जर्जर सड़कों को जल्द ठीक किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को काम की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा।
बैठक में बताया गया कि परियोजना के तहत शहरी क्षेत्र में 60.11 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जिस पर 119.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र खदरी में 79.89 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी, जिसकी लागत 138.13 करोड़ रुपये होगी।
परियोजना निदेशक ने कहा कि योजना का उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखना है। विधायक अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गंगा स्वच्छता व शहरी विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। यह योजना न केवल ऋषिकेश क्षेत्र की जनता को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएगी, बल्कि गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।