ऋषिकेशः खदरी-श्यामपुर में ₹175 करोड़ में बनेगा सीवर नेटवर्क
क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया परियोजना का भूमि पूजन

ऋषिकेश। जर्मन बैंक (KFW) की वित्तीय सहायता से संचालित सीवर परियोजना के तहत रविवार को श्यामपुर और खदरी ग्रामसभा के सीवर नेटवर्क कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पूजा-अर्चना कर परियोजना कार्यों का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना ऋषिकेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के सीवर सिस्टम को सुदृढ़ किया जाएगा बल्कि आने वाले वर्षों में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ₹462 करोड़ की लागत से नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में यह परियोजना चलाई जा रही है, जिसे कई पैकेजों में विभाजित किया गया है। पैकेज 1 से 4 और 9बी के अंतर्गत हरिद्वार नगर में कार्य संपादित किए जा रहे हैं, जबकि पैकेज 5 से 9 के अंतर्गत ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में कार्य हो रहा है। इनमें से पैकेज 6 और 7 के अनुबंध पूर्ण हो चुके हैं और अब कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ पैकेज-7 के अंतर्गत ₹175.80 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों की औपचारिक शुरुआत की गई है। इसके तहत श्यामपुर, मालवीय नगर, खदरी रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, दिल्ली फार्म, बलजीत फार्म, लक्कड़घाट, गुलजार फार्म, भार्गव आश्रम, बैटरी फार्म, विनोद विहार कॉलोनी और ललित विहार कॉलोनी आदि में सीवर का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परियोजना को फरवरी 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्य की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी और जनता की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम में श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी पंवार, प्रधान असेना सुषमा बिष्ट, चंद्रमोहन पोखरियाल, बीडीसी रजनी डोभाल, स्मिता रावत, अनिता खरोला, बृजमोहन कंडवाल, स्वरूप सिंह पुंडीर, सुनीता रावत, पंकज जुगलान, पंकज डोभाल, दिनेश पंवार, गजेंद्र खरोला, प्रभाकर पैनुली, रामरतन रतूड़ी,मोहन सिंह रावत, गोविंद रावत, कमला नेगी, पदमा नैथानी, परियोजना निदेशक एसके वर्मा आदि मौजूद रहे।