Kanwar Yatra 2022: श्रावण मास कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में 20 से 26 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि श्रावण कांवड़ मेले के दौरान ऋषिकेश तहसील क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में आवागमन के रास्तों के बंद होने की आशंका है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 20 (कल) से 26 जुलाई तक तहसील क्षेत्र में हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग के मध्य स्थित सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
इस अवधि में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, संस्कृत विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही कहा गया हे कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले विद्यालयों के प्रंबधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। संबंधित अधिकारियों को भी आदेश का अनुपालन कड़ाई से कराने के निर्देश दिए गए हैं।