Rishikesh: 06 नवंबर को होगी संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

ऋषिकेश। संस्कृत छात्र सेवा समिति की बैठक में 06 नवंबर को प्रस्तावित संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के संस्कृत विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग करेंगे।
शनिवार को कैलासगेट मुनिकीरेती स्थित ओंकारानंद पुस्तकालय में संस्कृत छात्र सेवा समिति बैठक हुई। पूर्व अध्यक्ष सूरज बिजल्वाण ने बताया कि 06 नवंबर के दिन संस्कृत छात्रों के बौद्धिक विकास के उद्देश्य से पंजाब सिंह क्षेत्र साधु संस्कृत महाविद्यालय में 10 बजे से प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। जिसमें कक्षा प्रथमा प्रथम वर्ष ( 6) से प्रथमा तृतीय वर्ष ( 8) तक कनिष्ठ वर्ग और कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9) से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12) तक वरिष्ठ वर्ग होगा। प्रत्येक वर्ग में दो-दो प्रतिभागी प्रत्येक विद्यालय से प्रतिभाग करेंगे। बताया कि सफल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार ₹1100, द्वितीय ₹700, तृतीय ₹500 व सांत्वना ₹250 दिया जाएगा।
संगठन मंत्री नरेंद्र सकलानी ने बताया कि सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक परीक्षा और अपराहन 3ः00 बजे से पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। कहा कि समिति भविष्य में भी संस्कृत छात्रों के बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी।
बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र भट्ट, मणिराम पैन्यूली, पुरुषोत्तम कोठारी, डॉ. जनार्दन कैरवान, सुभाष डोभाल, सुशील नौटियाल, सुरेश पंत, विजेन्द्र गौड़, शुभम नौटियाल आदि मौजूद थे।