संस्कृत परीक्षा के टॉपर को किया गया सम्मानित
स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन ने उच्च शिक्षा के मदद का भरोसा भी दिया

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे छात्र सुदेश बड़ोनी को सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के एमडी ने छात्र को उच्च शिक्षा में भी मदद का भरोसा भी दिया।
शुक्रवार को स्वर्गाश्रम स्थित स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय के छात्रावास में आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक एससी राय ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) परीक्षा में पूरे प्रदेश में द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर राज्य और अपने शहर का गौरव बढ़ाने वाले छात्र सुदेश बड़ोनी को सम्मानित किया। राय ने छात्र को शॉल ओढ़ाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस बीच सम्मान सहित उत्तीर्ण छात्र गौरव पोखरियाल को भी सम्मानित किया गया।
एससी राय ने कहा कि ग़रीब परिवार से संबंध रखने वाले छात्र ने पूरे संस्कृत जगत का मान बढ़ाया है। इसलिए संस्था उनकी उच्च शिक्षा में भी मदद करेगी। मौके पर शिक्षक विनायक भट्ट, सुरेश चन्द्र भट्ट, गणेश भट्ट, चक्रपाणि मैठानी आदि मौजूद थे।