उत्तराखंडसियासत

Breaking News: भाजपा की रायशुमारी में बरपा हंगामा

Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव के लिए ऋषिकेश सीट पर भाजपा की रायशुमारी हंगामा के बीच पूरी हुई। पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाने पर रायशुमारी की प्रक्रिया करीब दो घंटे बाधित रही। बताया जा रहा है कि इस बारे एक शिकायती पत्र भी पार्टी को लिखा गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से मंगलवार को दो सदस्यीय टीम प्रत्याशी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के लिए ऋषिकेश पहुंची थी। रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रायशुमारी का कार्यक्रम तय था, जिसमें बूथ अध्यक्षों के साथ पार्टी के विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं को न्यौता दिया गया था।

रायशुमारी के तहत दोपहर 2 बजे वोटिंग की जानी थी। लेकिन इसीबीच कुछ कार्यकर्ताओं ने धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे करीब दो घंटे तक प्रक्रिया बाधित रही।

अपराह्न करीब चार बजे के आसपास प्रक्रिया फिर से शुरू हुई, जो कि शाम के वक्त समाप्त हुई। इसबीच पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती पत्र तैयार कर उसपर दस्तखत किए। आरोप लगाया कि शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्षों के साथ सक्रिय सदस्यों के नाम परिवर्तित कर फर्जी वोटिंग की गई है।

इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने बताया कि उनकी मौजूदगी के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ। वह राय देकर निकल गए थे, इसके बाद कोई बात हुई है, तो इसकी जानकारी नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button