ऋषिकेश
ऋषिकेशः विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 715 लाख मंजूर

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में 10.56 किमी. लंबाई की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 715.04 लाख रुपये की वित्तीय मिल गई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। कहा कि नई सड़कों से क्षेत्रवासियों को न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
स्वीकृत सड़कें
• हरिपुरकलाः 4.82 किमी, लागत 284.77 लाख रुपये
• छिद्दरवालाः 1.35 किमी, लागत 83.88 लाख रुपये
• गुमानीवालाः 2.14 किमी, लागत 179.49 लाख रुपये
• चकजोगीवालाः 2.25 किमी, लागत 166.90 लाख रुपये



