Rishikesh: वैदिक नगर में सड़कों के लिए 10 लाख देने की घोषणा

ऋषिकेश। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वैदिक नगर में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
रविवार को वैदिक नगर में आयोजित जनसभा में मौजूद लोगों ने प्रेमचंद अग्रवाल को पांचवीं बार विजय दिलाने का संकल्प दोहराया। प्रतीतनगर ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने कहा कि अग्रवाल क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर समर्पित रहे हैं। उनके कार्यकाल में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, ओबीसी आयोग सदस्य कमलेश कुमार, कमल कुमार, बलविंदर सिंह, दर्जाधारी सुरेंद्र मोघा, चित्रवीर छेत्री, रेखा भंडारी, सुनीता रावत, कौशल्या रावत, संध्या पुंडीर, बलबीर शाह आदि मौजूद रहे।



