
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने से एक ट्रक के दबने या गंगा नदी में गिरने की आशंका है। हादसे में दो लोगों के लापता और दो के घायल होने की खबर है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि बुधवार सुबह लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल से कुछ आगे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। आशंका है कि मलबे की चपेट में आकर एक ट्रक दब गया या फिर मलबे के साथ नदी में समा गया है।
सजवाण ने बताया कि सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन की तरफ से जेसीबी मौके पर रेस्क्यू में जुट गई है। बताया कि मौके पर नीलकंठ मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा अवरुद्ध है। मार्ग को जेसीबी के जरिए खोलने के प्रयास शुरू हो गए हैं।
वही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। लक्ष्मण झूला पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।