ऋषिकेशः खदरी ग्रामसभा में विधायक निधि से बनेंगी सड़कें
विधायक अग्रवाल ने की घोषणा, 100 स्ट्रीट लाइट भी लगेंगी

ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गांव की आंतरिक सड़कों के निर्माण और पथ प्रकाश के लिए एमएलए फंड धनराशि देने की घोषणा की।
अग्रवाल ने ग्रामसभा के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए विधायक निधि से सड़कों के निर्माण के लिए 15 लाख रुपये और 100 स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने का ऐलान किया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का संतुलित और योजनाबद्ध विकास उनकी प्राथमिकता है।
पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर ने क्षेत्र में नई सीवरेज लाइन और सड़कों के जीर्णोद्धार को विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। पूर्व बीडीसी रजनी डोभाल ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक का आभार जताया।
कार्यक्रम में 10 वरिष्ठ नागरिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, मंडल महामंत्री पंकज जुगलान, बृजमोहन कंडवाल, मनीराम रयाल, कमल नेगी, पदमा नैथानी, मधु भट्ट, शोभा चौहान आदि मौजूद रहे।



