Rishikesh: विधायक निधि से बनेंगी गुज्जर बस्ती की सड़कें
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 10 लाख रुपये देने का ऐलान
Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुज्जर बस्ती में सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि उनके अब तक के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है।
गुमानीवाला स्थित गुज्जर बस्ती में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 2007 में उनके निर्वाचन पूर्व यहां बिजली कनेक्शन थे, मगर लाइट नहीं आती थी। ऐसे ही मुख्य मार्ग के अलावा आंतरिक सड़कें नहीं थी। उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली है, ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई देते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रहे हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी कार्य कर रही है। उन्होंने राज्य को देश के अग्रणीय राज्यों में शामिल करने संकल्प लिया है।
मौके पर पूर्व दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, पार्षद विजेंद्र मोंगा, अख्तर साबरी, आशा देवी, अनिता देवी, संजीव कुमार, धर्म सिंह गुनसोला, बरकत अली आदि मौजूद थे।