ऋषिकेश
Rishikesh: मीरानगर में विधायक निधि से बनेंगी सड़कें

ऋषिकेश। विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मीरानगर में विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रतिबद्ध हैं। कहा कि सड़कों के निर्माण से मीरानगर और आसपास के क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को बल मिलेगा।
मौके पर सुरेंद्र सुमन, अरविंद चौधरी, योगेंद्र सैनी, गंगा देवी, अनीता प्रधान, पुनीता भंडारी, मनीराम, मानिक चंद, माया घले, दिनेश चंद आदि मौजूद रहे।



