संवाद से सुलझाएं कूड़ा निस्तारण प्लांट का मसलाः प्रेमचंद
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण प्लांट का मसला आपसी संवाद से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने इस बारे में शहरी विकास निदेशालय और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लालपानी क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर शहरी विकास निदेशालय और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। अग्रवाल ने समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन के प्रयासों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि शहर के बीचों बीच गोविंदनगर में कूड़े का ढेर बड़ी समस्या है, जिसे यहां से हटाना जरूरी है। वहीं प्रस्तावित प्लांट को लेकर आंदोलित लोगों को भरोसे में लेकर समस्या के समाधान का रास्ता निकाला जाना चाहिए। इसके लिए निर्णय से पूर्व आपसी संवाद स्थापित किया जाना चाहिए।
बैठक में सचिव शहरी विकास दीपेंद्र चौधरी, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडेय, अपर निदेशक शहरी विकास अशोक पांडेय, अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत मौजूद थे।