Rishikesh: एनजीए स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) में 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और देशभक्ति के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण रचनाएं पेश की।
समारोह का शुभारम्भ संत बाबा जोध सिंह महाराज और अतिथियों की मौजूदगी में किया गया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं द्वारा मूलमंत्र, गायत्री मंत्र व प्रार्थना पेश की गई। इसके बाद बाबा जोध सिंह द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मान्यता थापा ने संविधान पर विचार साझा कर संकल्प दिलाया। कॉयर ग्रुप द्वारा दशम गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा रचित शबद “देहि शिवा मोहे वर ऐसे…” की प्रस्तुति दी गई। इशिका द्वारा देशभक्ति कविता, छात्राओं ने सामूहिक देशभक्ति गीत से माहौल को गरिमापूर्ण बनाया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।



