Rishikesh: G-20 के रूट से हटाएं अतिक्रमणः DM
त्रिवेणीघाट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
ऋषिकेश। G-20 समिट के तहत त्रिवेणीघाट में गंगा आरती में मेहमानों के शामिल होने को लेकर डीएम देहरादून सोनिका ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित विभागों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही तैयारियों को समय पर पूरा करने को कहा।
गुरुवार को त्रिवेणीघाट पहुंची डीएम सोनिका ने एमडीडीए के अधिकारियों से गंगा घाट पर प्रस्तावित कामों को रोड मैप तैयार करने को कहा। सिंचाई विभाग को घाट पर टाइल लगाने और अन्य निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। नगर निगम को सफाई व्यवस्था, लाईटिंग, घाट से त्रिवेणीघाट से अतिक्रमण हटाने और विद्युत विभाग को झूलती तार ठीक करने के निर्देश दिए।
डीएम ने लोनिवि अधिकारियों को देहरादून रोड और रेलवे रोड को नटराज चौक से त्रिवेणीघाट तक ठीक कराने को कहा। वहीं लोनिवि, नगर निगम और राजस्व विभाग को इस रूट पर अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए। एमडीडीए को साज सज्जा, रंग रोगन के साथ ही प्लांटेशन, फसाड़ आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वनविभाग को नटराज चौक पर प्लांटेशन करवाने को कहा।
उन्होंने नगर निगम को त्रिवेणीघाट समेत निर्धारित रूट पर शौचालय की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, प्लांटेशन कार्य, विद्युत पोल, स्ट्रीट लाईटिंग, यूपीसीएल को झूलती तारों को ठीक कराने को कहा। एमडीडीए निर्धारित रूट के भवनों में रंगरोगन के साथ ही त्रिवेणीघाट पर सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश।
त्रिवेणीघाट के निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पर डीएम ने नाराजगी जताई। गंगा समिति को शौचालयों में सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शौचालय मरम्मत के साथ ही अनावश्यक निर्माण हटाने, त्रिवेणीघाट की सफाई करवाने के साथ ही अधिकारियों को संबंधित कार्यों के प्रस्ताव भेजने को कहा।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, डीएफओ नीतीशमणी त्रिपाठी, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एसके बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सौरव असवाल, प्रभारी नगर आयुक्त तनवीर सिंह मरवाह, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि धीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।