कारगिल शहीद मनीष थापा के पराक्रम को किया याद
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि
Karagil Vijay Divas : ऋषिकेश। कारगिल विजय दिवस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अमर शहीद मनीष थापा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अंबेडकर पार्क में पौधारोपण भी किया गया।
बुधवार को रेलवे रोड स्थित कारगिल शहीद मनीष थापा की प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। अग्रवाल ने कहा कि कारगिल युद्ध में तीर्थनगरी के मनीष थापा ने साथियों के साथ ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस सिर्फ एक दिवस नहीं, बल्कि भारतीय शूरवीरों की स्मृति में शौर्य दिवस भी है। कहा कि कारगिल विजय दिवस उनके लिए समर्पित हैं, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया।
इस मौके पर शहीद मनीष थापा के बड़े भाई मनोज थापा ने बताया कि मनीष ब्रावो कंपनी, गोरखा राइफल्स की थर्ड बटालियन में बतौर राइफलमैन के पद पर तैनात था। 09 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के तंगधार में मात्र 22 वर्ष की अल्प आयु में वह शहीद हो गए।
मौके पर सुमित पंवार, इंद्रकुमार गोदवानी, जितेंद्र अग्रवाल, कृष्ण कुमार सिंघल, नितिन सकसेना, दिनेश सती, शम्भू पासवान, शिवकुमार गौतम, हरीश तिवाड़ी, राजेन्द्र बिष्ट, राजेश दिवाकर, राजू नरसिम्हा, रंजन अंथवाल, सन्दीप शर्मा, विवेक शर्मा, जगावर सिंह, सुधा असवाल, तनु रस्तोगी, रीता गुप्ता, संजय व्यास, सुरेंद्र कक्कड़, राधे जाटव, राकेश पारछा, दीपक बिष्ट आदि मौजूद थे।