Rishikesh: शहीदी पर्व पर गुरुद्वारे में होगा धार्मिक समारोह

ऋषिकेश। सुखमनी साहिब सेवक जत्था की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा।
सेवक जत्था के सदस्य गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि समारोह शनिवार के दिन लक्ष्मणझूला रोड स्थित हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में आयोजित किया जाएगा। शाम 6 से रात 11 बजे तक सेवक जत्था द्वारा विशेष सेवा की जाएगी।
दरबार साहिब में कथावाचक बाबा बंता सिंह मुंडा पिंड वाले और कीर्तनी भाई बच्चितर सिंह अनमोल न्यूजीलैंड वाले गुरु परंपरा पर अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर श्रद्धालु को गुरु तेग बहादुर साहिब, माता गुजर कौर, गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों और महान शहीद सिंहों के ऐतिहासिक पहलुओं होंगे।
उन्होंने बताया कि गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। समारोह के दौरान गुरु का अटूट लंगर चलता रहेगा।



