Rishikesh: 650 आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

ऋषिकेश। स्पर्श गंगा और मां गोधाम सेवा ट्रस्ट ने अमेजान व डोनेटकार्ट के सहयोग से अतिवृष्टि प्रभातिव ऋषिकेश के कई हिस्सों में 650 पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। साथ ही अन्य संस्थाओं से भी आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
कार्यक्रम प्रभारी सरोज डिमरी ने बताया कि हाल के दिनों में भारी बारिश से ऋषिकेश क्षेत्र में आम लोगों को भारी नुकसान हुआ है। उनकी मदद के लिए स्पर्श गंगा और मां गोधाम सेवा ट्रस्ट ने अमेजॉन व डोनेट कार्ट से मदद ली। बताया कि गौतम फार्म हाउस कनखल हरिद्वार से 650 आपदा पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री ऋषिकेश पहुंची। जिसे ऋषिकेश के चन्द्रेश्वरनगर, मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर, मायाकुंड, मीरानगर मंसादेवी क्षेत्र में बांटा गया।
इस अवसर पर संयोजक नितिन गौतम ने कहा कि स्पर्श गंगा और मां गोधाम सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहा है। कोविडकाल से लेकर आपदा के समय में संस्थाओं के स्वयंसेवक उत्साह के साथ सहयोग करते रहे हैं। बताया कि राहत सामग्री में पीड़ितों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो अरहर दाल, 1 लीटर रिफाइंड, 2 किलो सूजी, 1 किलो चीनी, हल्दी, मिर्च व धनिया और शेल्टर किट के साथ सुरक्षात्मक सामग्री शामिल थी।
राहत सामग्री वितरण में गुरुमिंदर सलुजा, पार्षद रीना शर्मा, रीता चमोली, मनु रावत, विपिन सेमवाल, विपिन गिरि, सरोज देवराड़ी, पंकज बलोनी, नर्मदा सेमवाल, विजेन्द्र मोघा का विशेष सहयोग रहा।