
ऋषिकेश। 29 अप्रैल। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया में कक्षा 6 से 12 तक के 400 में से 279 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। विभिन्न पदों पर इश्मीत सिंह, शिवांगी शर्मा, हर्षवर्धन और यति बिजल्भ्वाण को निर्वाचित घोषित किया गया।
पशुलोक विस्थापित अंतर्गत निर्मल ब्लॉक- बी स्थित रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद 2023-24 के चुनाव में हेड बॉय के पद पर इश्मीत सिंह सर्वाधिक 209 वोट लेकर निर्वाचित हुए। उनके प्रतिद्वंदी एडन डोनेगन को 70 वोट ही मिले। जबकि 149 मतों के साथ शिवांगी शर्मा हेड गर्ल बनी। प्रतिद्वंदी मीनाक्षी पवार को 130 मत मिले।
वाइस हेड बॉय के त्रिकोणीय मुकाबले में हर्षवर्धन 145 वोट लाकर विजयी रहे, जबकि स्पर्श शर्मा को 81 और ओम शर्मा को 53 वोट ही मिले। वाइस हेड गर्ल के पद पर यति बिजलवाण 178 वोट हासिल कर जीती। रनरअप स्नेहा राणा को 101 मत मिले।
चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि छात्र परिषद के चुनाव का मकसद छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र और वोट के महत्व को बताना है। ताकि वह भविष्य में अपने वोट का सही उपयोग कर एक स्वस्थ लोकतंत्र में अपना योगदान दे सकें। प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
मौके पर उपप्रधानाचार्य अमित ममगाईं,एकेडमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, समन्वयक अमित गांधी, चुनाव अधिकारी यशवंत चौहान, उप चुनाव अधिकारी अक्षय चौहान, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी आदि मौजूद थे।