Local Body Election : ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में नाम वापस लेने वाले बागी प्रत्याशियों को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया।
रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नगर निगम पार्षद पद पर भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया।
बताया गया कि निवर्तमान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने तिलक मार्ग वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कोहली के समर्थन में नाम वापस लिया। वार्ड 36 से विजय जुगलान, वार्ड 06 से कमला गुनसोला, वार्ड 35 से निर्मला उनियाल, वार्ड 28 से अजय कश्यप शामिल हैं।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सतीश सिंह, सुमित पंवार, दिनेश पयाल, इंद्रकुमार गोदवानी, नितिन सक्सेना, संजीव पाल, गोपाल सती, विवेक शर्मा, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, सौरभ गर्ग आदि मौजूद रहे।