Ramlila: अयोध्या में जन्में श्रीराम, राक्षसी ताड़का का किया वध
सुभाष बनखंडी में रामलीला का तीसरे दिन मंचन, राम जन्म पर बांटी गई मिठाई

ऋषिकेश। सुभाष बनखंडी में रामलीला के तीसरे दिन श्रीराम जन्म, ताड़का वध और अहिल्या उद्धार की लीला का मंचन किया गया। श्रीराम के जन्म पर दर्शकों में मिष्ठान वितरित किया गया। भक्तों ने जयकारों के साथ श्रीराम जन्म का उत्साह मनाया।
बनखंडी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन की लीला दिखाई गई। राजा दशरथ के घर श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न चार पुत्रों ने जन्म लिया। मुनि विश्वामित्र ने राक्षसों के संहार के लिए राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगा। श्रीराम और लक्ष्मण ने वन में ऋषि मुनियों की रक्षा के दौरान राक्षसी ताडका का वध किया।
जिसकी मृत्यु पर उसके भाई सुबाहु और मारीच राम के पास पहुंचे। मारीच किसी तरह बच गया, जबकि सुबाहु मारा गया। वन भ्रमण के दौरान श्रीराम ने ऋषि गौतम के श्राप से शिला बनी अहिल्या का उद्धार अपने पैरों के स्पर्श से किया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, सुरेंद्र कुमार, राकेश पारछा, रमेश कोठियाल, दीपक जोशी, रोहताश पाल, हुकुम चंद, मनमीत कुमार, मुकेश कुमार, योगेश कुमार, पप्पू पाल, महेंद्र कुमार, अनिल धीमान, ललित शर्मा, अशोक मौर्य, सुभाष पाल, अंकुश मौर्य, पवन पाल, नीतीश पाल आदि उपस्थित रहे।