
Blood Donation Camp in Sanjeevani Hospital : ऋषिकेश। रायवाला स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद आम लोगों को रक्तदान के बारे में जागरूक किया गया।
परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायवाला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रणति दास ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेन्टर के संचालक अमन रंधावा ने बताया कि हॉस्पिटल में उपचार करा रहे जरुरतमन्द मरीजों को ब्लड निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर डॉ. ऋतु नेगी, सुरभि बेदी, उषा रतूड़ी, भूपति मिश्रा, प्रो. एसएन तिवारी, पुन्नमा पीटी, वीना पंवार, कलावती, विक्रम क्षेत्री, संजय रतूड़ी आदि मौजूद रहे।