Rishikesh: सड़क को सिंगल लेन किए जाने का विरोध
पुराने रेलवे स्टेशन के पास का मामला, कांग्रेसियों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने पुराने रेलवे स्टेशन के समीप डबल लेन रोड को सिंगल लेन बनाए जाने का विरोध किया है। पार्टीजनों ने जिलाधिकारी से सड़क को पहले की तरह डबल लेन की जाने की मांग की है।
शनिवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में पार्टीजनों ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन डीएम देहरादून को भेजा है। बताया कि पुराने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के लिए रेलवे द्वारा बीआरओ के पास पहले की डबल लेन सड़क को सिंगल लेन किया गया है। जिसके चलते यहां यातायात काफी हद तक बाधित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि सड़क पर अक्सर जाम के कारण एंबुलेंस वाहनों के अलावा स्थानीय लोगों को भी आवागमन में तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं ने डीएम से इस सड़क को पहले की तरह डबल लेन कराने की गुहार लगाई है। चेताया कि सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर पार्टी जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होगी।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, पूर्व सचिव अजय ठाकुर, मदन मोहन शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, नीलम तिवारी, बीएस पयाल, ललित मोहन, राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, जगत नेगी, देवेद्र प्रजापति, शकुन्तला शर्मा, सिंहराज पोसवाल, सचवीर भंडारी, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, सुमित त्यागी, बृज बहुगुणा, ऋषि सिंघल, उमा ओबराय, शैलेन्द्र सेमवाल, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, कमलेश शर्मा, अध्यक्ष ओबीसी गौरव यादव, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, सावित्री देवी, अशोक कुमार मौर्य, ओम सिंह पवार, रमेश चौहान, गौरव अग्रवाल, हर्षपति सेमवाल, आदित्य झा आदि मौजूद थे।