छुआछूत समाप्त करने को समर्पित रहा बाबा साहेब का जीवनः प्रेमचंद
उत्तराखंड दलित विकास महासभा ने डॉ. आंबेडकर की जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम

Rishikesh News : ऋषिकेश। उत्तराखंड दलित विकास महासभा की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महासभा ने अग्रवाल को बाबा साहेब का चित्र भेंट किया।
अम्बेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा कि डॉ. आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज से छूआछूत व अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिये समर्पित कर दिया था।
अग्रवाल ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर ने जिस भारत का सपना देखा, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। उनके आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील हैं। कहा कि मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में आज दलितों की भागीदारी दस प्रतिशत से अधिक है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को आधिकारिक रूप से संविधान दिवस की घोषणा कर डॉ. भीमराव आंबेडकर के महान योगदान को सम्मान देने की पहल की।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, उत्तराखंड दलित महासभा के अध्यक्ष नंदकिशोर जाटव, कविता शाह, इंद्रकुमार गोदवानी, दिनेश सती, शम्भू पासवान, देवदत्त शर्मा, माधवी गुप्ता, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, राधे जाटव, विनोद भट्ट, आकाश जाटव, अशोक जाटव, हंसराज, कमल जाटव, जयप्रकाश ठेकेदार, राजू नरसिम्हा, शशि मिश्रा, आरती देवी, प्रिया राजभर, बबिता राजभर, प्रभा देवी आदि मौजूद थे।