Rishikesh: प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस

78th Independence Day : ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के गीतों के बीच ध्वजारोहण किया गया।
गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरूआत क्लब अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल ने तिरंगा फहरा कर की। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजीव खत्री, महामंत्री विनय पांडे संरक्षक अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, विक्रम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें अंग्रेजों की करीब 100 वर्षो की गुलामी से मुक्ति मिली। हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारियों की कुर्बानी के बाद हम आजाद देश में स्वतंत्रता के साथ जी रहे हैं। हमारी युवा पीढ़ी को इस शहादत से साक्षात कराने की जिम्मेदारी वर्तमान पीढ़ी की है।
इस अवसर पर जितेंद्र चमोली, सुदीप पंचभैया, आलोक पंवार, गौरव ममगाई, राजेंद्र भंडारी, दिनेश सिंह सुरियाल, मनोज रौतेला, अमित सिंह कंडियाल, राजेश शर्मा, रणवीर सिंह, जयकुमार तिवारी, सूरजमणी सिल्सवाल, मनीष अग्रवाल, हरीश भट्ट, राव शहजाद, पंकज कौशल, ललित शर्मा, सागर रस्तोगी, मनीष रियाल, शिव सिंह तोमर, सुरेखा वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।