
ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पहली बैठक में विभिन्न सांस्कृतिक, खेल और सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। उत्सव का शुभारंभ 21 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। 25 जनवरी तक हर दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंगलवार को झंडा चौक स्थित भरत मंदिर परिसर में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बसंतोत्सव को और अधिक आकर्षक व भव्य रूप में मनाया जाएगा। उत्सव के दौरान साइकिल रेस, दंगल प्रतियोगिता, बैडमिंटन टूर्नामेंट, रक्तदान शिविर, मटकी फोड़, कवि सम्मेलन, बेबी शो, कला प्रतियोगिता, रस्साकशी सहित कई सांस्कृतिक व मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने बताया कि बसंत पंचमी पावन पर्व के दिन भगवान श्री भरत नारायण की शोभायात्रा का आयोजन भी विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसे भव्य रूप में संपन्न कराया जाएगा। आयोजन समिति ने उत्सव की सुचारु व्यवस्था के लिए अगली बैठक 17 दिसंबर को बुलाई है। जिसमें विभिन्न संयोजकों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
मौके पर वरुण शर्मा, विनय उनियाल, दीप शर्मा, अनीता ममगाईं, विमला रावत, राधा रमोला, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, रवि शास्त्री, प्रतीक कालिया, राकेश मियां, अशोक अग्रवाल, सुनील प्रभाकर, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, रामकुमार संगर, संदीप शास्त्री, गोविंद सिंह रावत, बृजपाल राणा, धर्मेश मनचंदा, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्यारेलाल जुगरान, संजय ध्यानी, सुरेंद्र नेगी, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, दीपक भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



