
ऋषिकेश। श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व बुधवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरु पर्व के लिए गुरुद्वारा परिसर को फूलों और रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया था।
बुधवार को सिख धर्म के प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। सुबह 9 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का समापन हुआ। 
इस अवसर पर प्रसिद्ध रागी भाई मनजीत सिंह राजा व साथी (यूएसए वाले), भाई इंदरपाल सिंह व साथी (चंडीगढ़ वाले), भाई ओमवीर सिंह व साथी (हजूरी रागी श्री हेमकुंट साहिब ऋषिकेश) और भाई गौरव सिंह व साथी (श्री हेमकुंट साहिब वाले) ने भावपूर्ण गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया। साथ ही गुरमति संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी मधुर कीर्तन द्वारा संगत को गुरुभक्ति में लीन कर दिया।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि दिनभर ऋषिकेश नगर व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। संगतों ने गुरु दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया और लंगर प्रसाद का सेवन किया।
गुरुपर्व के इस पावन अवसर पर महंत बलबीर सिंह, विक्की सेठी, बूटा सिंह, गगनदीप सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।



