
ऋषिकेश। प्रगति विहार स्थित रघुनाथ मंदिर में 25वां वार्षिकोत्सव एवं रजत जयंती मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
समारोह का शुभारंभ आचार्य पं. ललित त्रिपाठी एवं डॉ. हरीश गुरुरानी के संगीतमय सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या से हुआ, जिसमें भक्तजन भक्ति भाव में झूम उठे। मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर संस्थापकों को सम्मानित किया गया। कहा कि 25 वर्ष पूर्व स्थापित यह मंदिर आज पूरे क्षेत्र की आस्था और एकता का प्रतीक बन चुका है।
महोत्सव में मुख्य अतिथि महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेयर शम्भू पासवान, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, समाजसेवी जयेन्द्र रमोला, विपिन जोशी, भास्कर त्रिपाठी, सुशील अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नरेंद्र नेगी, धन सिंह बुटोला, राजेंद्र नवानी, पार्षद सरोजनी थपलियाल आदि मौजूद रहे।