ऋषिकेश। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने शिवाजीनगर में व्यापक जनसंपर्क कर जनसमर्थन मांगा। इस दौरान मास्टर ने कहा कि राजनीतिक दल तीर्थनगरी के साथ आगे भी छल कपट न कर सकें, इसलिए इस चुनाव में पार्टियों को नकारना जरूरी है।
रविवार को निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने शिवाजीनगर और उनकी टीम ने गंगानगर व सोमेश्वर नगर में जनसंपर्क किया। उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन में लोगों से उनकी समस्याओं को सुना और नगर निगम क्षेत्र के लिए भविष्य की योजनाओं को साझा किया।
दिनेश चंद्र मास्टर ने कहा कि शहर के वास्तविक विकास के लिए मेयर चुनें। ताकि ऋषिकेश का धार्मिक स्वरूप सुरक्षित रखने के साथ आधुनिक विकास को भी गति मिल सके। कहा कि राजनीतिक दलों को ऋषिकेश में सिर्फ वोट से मतलब है। जिसके कारण ऋषिकेश का विकास बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में सियासी दलों को नकारना होगा, ताकि ऋषिकेश के साथ छल कपट न हो सके।
इससे पूर्व मास्टर ने कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज प्रस्थान कर रही देव डोलियों से त्रिवेणीघाट में आशीर्वाद भी लिया। वहीं, उनके समर्थकों की टीमों ने गंगानगर और सोमेश्वर नगर में डोर टू डोर वोट वोट अपील की।
मौके सुदेश भटट, कुसुम जोशी, शैलेंद्र मिश्रा, जगपाल सिंह, हवलदार सिंह, सुनील पंचभैया, प्रदीप राणा, हीरा सिंह चौहान, एमएस रौतेला, दिनेश चंद्र, भरत सिंह, दिनेश भटट, राजेश पयाल, सुंदर लाल, राजपाल, महेंद्र पाल, कुलदीप, कस्तुरी चौहान, दीपक भंडारी, कमल किशोर आदि मौजूद रहे।