महाशिवरात्रि मेले में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
कांवड मेला क्षेत्र को 3 जोन, 6 सेक्टर में बांटा, पुलिस फोर्स तैनात
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/02/16-feb-23-laxmanjhula-police.jpg)
• लक्ष्मणझूला थाने में एएसपी ने पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ, दिए निर्देश
ऋषिकेश। महाशिवरात्रि मेले में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर मेलाक्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है। जोन में सीओ और सेक्टर में निरीक्षक व थानाध्यक्ष लेवल के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।
गुरुवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने लक्ष्मणझूला थाना में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के तहत शिवरात्रि कांवड़ मेला क्षेत्र को 3 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी और सेक्टर में निरीक्षक व थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 5 निरीक्षक, 4 थानाध्यक्ष, 30 उपनिरीक्षक व अपर उपनिरीक्षक, 22 हेड कांस्टेबल, 60 कांस्टेबल, 2 प्लाटून पीएसी, एसडीआरएफ यूनिट, जल पुलिस, फायर सर्विस की तैनाती की गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के लिए पुलिस के जवान सादा वर्दी में तैनात रहेंगे।
एएसपी ने पुलिस के जवानों को यात्रियों के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए समर्पित भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें पूर्व में आने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया।
यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
यातायात व्यवस्था के तहत नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए पशुलोक बैराज-गरुड़ चट्टी- नीलकंठ मंदिर मार्ग को निर्धारित किया गया है। मंदिर से वापसी में निकासी के लिए नीलकंठ-गरुड़ चट्टी-तपोवन रूट तय किया गया है। 17 से 19 फरवरी तक संपूर्ण क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है। नीलकंठ में पार्किंग फुल होने पर वाहनों को पीपलकोटी दिउली मार्ग पर डायवर्ट कर पार्क कराया जाएगा। रात्रि में नीलकंठ पैदल मार्ग पर यात्रियो के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।