पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
Crime News : ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के उदयपुर मल्ला राजस्व क्षेत्र अंतर्गत सिगड्ड़ी में ग्रामीण की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में हरियाणा से गिरफ्तार किया। आरोपी के मुताबिक उसने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद वह घर से भाग गया था।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक सिगड्ड़ी निवासी चमनलाल ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर मल्ला में 16 जनवरी को अपने भाई प्यारेलाल की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया कि 13 जनवरी को उसके भाई सियालकोट तोक में मृत मिला। चमनलाल ने गांव के ही विक्रम सिंह पर संदेह जताया थी। मामले की गंभीरता के मद्देनजर केस को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया गया।
बताया कि ग्रामप्रधान चन्द्रमोहन सिंह रौथाण ने भी इस मामले की जानकारी एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे को दी। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर लक्ष्मणझूला पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की। सर्विलांस में आरोपी विक्रम सिंह उर्फ बिक्की निवासी सिगड्ड़ी की लोकेशन हरियाणा में मिली। पुलिस टीम ने आरोपी विक्रम को अगले 24 घंटे में जगाधरी हरियाणा से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन वह शराब के नशे में गांव के पास नदी किनारे गया था। जहां मौजूद प्यारेलाल पहले से ही नशे में था। जिसने पास आकर गालियां देते हुए धक्का देकर मुझे गिरा दिया। जिस पर गुस्से में मैंने उसे गिराकर उसके सिर पर पत्थर से वार किए। उसके सिर से खून निकला तो मैं वहां से घर जाकर सो गया और अगले दिन बिना बताए घर से भाग गया।
एसएसपी श्वेता चौबे ने जल्द खुलासे पर पुलिस टीम को 2500 रुपये के इनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, उपनिरीक्षक प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल यादव और सुमन शामिल थे।