
ऋषिकेश। थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ रोड पर पटना वाटरफॉल बैंड के समीप गुरुवार देरशाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक गाज़ियाबाद से नीलकंठ दर्शनों को जा रहे एक परिवार की वैगनआर कार संख्या संख्या यूपी 16 3392 पटना वाटर फॉल बैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही गरुड़ चट्टी पर तैनात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
टीम ने खाई में फंसे सभी पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया। जिन्हें पुलिस इंटरसेप्टर वाहन और स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणझूला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार हादसे में दो महिलाओं और एक बच्ची को गंभीर चोटें आई। जबकि दो लोगों को सामान्य चोट लगी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और अस्पताल की एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
कार चालक शिवम अग्रवाल ने बताया कि परिवार गाज़ियाबाद से ऋषिकेश व नीलकंठ घूमने आया था। शाम करीब 7ः20 बजे पटना वाटरफॉल के समीप गाड़ी मोड़ते समय टायर स्लिप हो गया और कार गहरी खाई में जा गिरी। घायलों की पहचान शिवम अग्रवाल (31 वर्ष), सोनम (34 वर्ष), रिद्धिमा (04 वर्ष), शिवांश अग्रवाल (04 वर्ष), सोनल अग्रवाल (36 वर्ष) के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू होने पर गोल्डन ऑवर में पांच जिंदगियां बचाई जा सकी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में आनंद डोभाल और कुछ अन्य युवकों का सहयोग रहा। रेस्क्यू टीम में एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल निर्मल और होमगार्ड दीपक शामिल थे।