पुलिस ने साढ़े 14 लाख के 86 मोबाइल बरामद कर लौटाए
ढालवाला में कार्यक्रम के दौरान फोनधारकों ने जताया टिहरी पुलिस का आभार
ऋषिकेश। टिहरी पुलिस ने साढ़े 14 लाख के खोए हुए 86 मोबाइल बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए। खोया मोबाइल मिलने पर फोन धारकों के चेहरे की मुस्कान भी लौट आई, उन्होंने टिहरी पुलिस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
शनिवार को ढालवाला स्थित सीआईयू ऑफिस में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर की मौजूदगी में खोये हुए फोन लौटाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसएसपी ने पुलिस द्वारा बरामद 86 खोये हुए मोबाइल फोन्स को संबंधित धारकों के सुपुर्द किया गया। जिनकी कुल कीमत 14,20,078 है।
भुल्लर ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों और अन्य माध्यमों से मिलने शिकायतों के आधार पर सीआईयू सेल को गुम हुए फोन्स को बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद सीआईयू ने टिहरी जनपद में फरवरी से अब तक खोये 86 मोबाइलों को सर्विलांस और माध्यमों से बरामद किया। जिन्हें आज स्थानीय फोन धारकों के सुपुर्द किया। साथ ही अन्य राज्य के फोनधारकों को कोरियर के माध्यम से भिजवाया गया।
मोबाइल मिलने पर संबंधित लोगां ने टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया। एसएसपी भुल्लर ने सीआईयू टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल देवेन्द्र सिंह रावत, प्रभारी सीआईयू ओमकान्त भूषण समेत सीआईयू स्टाफ मौजूद था।