उत्तराखंडऋषिकेशचुनाव

Rishikesh: पीएम मोदी की जनसभा कल, ट्रैफिक रूट और पार्किंग तय

PM Modi in Rishikesh : ऋषिकेश। कल आईडीपीएल के हॉकी मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान ऋषिकेश में पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तय किया है। रैली में आने वाले वाहनों का रूट और पार्किंग को पुलिस ने निर्धारित कर दिया है।

यह होगा यातायात प्लान
• पौडी व ऋषिकेश शहर आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे टिहरी नगर पार्किंग में पार्क होंगे।

• हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर चौकी होते हुए कैनाल गेट से दाहिने टर्न होते हुए आईडीपीएल फैक्ट्री गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कडघाट पार्किंग में पार्क होंगे।

• ऋषिकेश नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मन्सा देवी फाटक से बांये सिटी गेट के अन्दर निर्धारित पार्किंग में पार्क होंगे।

• वीआईपी व प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अन्दर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में करायी जायेगी।

पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक, नेपाली फार्म, श्यामपुर पुलिस चौकी और घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है। लिहाजा असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button