उत्तराखंड के दुर्गम स्थलों के फोटोग्राफ रहे आकर्षण का केंद्र
प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट राकेश सहाय की स्मृति में त्रिवेणीघाट पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित
ऋषिकेश। जाने-माने प्रकृति फोटोग्राफर राकेश सहाय की स्मृति में ओशो मल्टी सर्विसेस की ओर से त्रिवेणीघाट में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में उत्तराखंड के वन्यजीव और दुर्गम स्थलों के फोटोग्राफ सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
सोमवार को त्रिवेणीघाट पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और टीएचडीसी के निदेशक कार्मिक शैलेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर ओशो 2024 के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। अतिथियों ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और फोटोग्राफी की असीम संभावनाएं हैं। जिसे यहां के फोटोग्राफर समय-समय पर सामने लेकर आते हैं, जिनकी खूबसूरती नए साल पर देखने पर यहां पर्यटन को भी गति मिलने की संभावना है।
बता दें कि उत्तराखंड की प्रचीन विरासत और धरोहर अभी भी दुनिया की नजर से दूर है, जिसको कैमरे के जरिए दुनिया के सामने लाने के उदेश्य से अंतरराष्ट्रीय टाइम मैगजीन के ख्याति प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट राकेश सहाय की याद में हर साल एक जनवरी को तीर्थनगरी में फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है।
पिछले 06 सालों से लगातार जारी आयोजन में उत्तराखंड के चुनिंदा फोटोग्राफर को एक साथ लाने वाले फोटो जर्नलिस्ट डॉ. मनोज रांगड़ ने बताया कि उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों और संस्कृति को छाया-चित्रों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है। प्रदर्शनी को लोगों द्वारा बेहद सराहा गया। उत्तराखंड की विरासत के रूप में पुरानी टिहरी के फोटोग्राफ्स और उत्तराखंड के खूबसूरत बुग्याल और पर्यटक स्थल को दिखाया गया है।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार प्रबोध उनियाल ने किया। कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीश डोभाल, संदीप अवस्थी, डीपीएस रावत, प्रो जेपी मेहता, राहुल तलवार, कंचन रांगड़, कृष्णा रावत, विशेष गोदियाल, टीएचडीसी के जीएम लोक संपर्क अमरनाथ त्रिपाठी, प्रशांत काजल, वीएन खरोला आदि मौजूद रहे।