ऋषिकेश। निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के आम लोग विकास चाहते हैं, यही वजह है कि लोग अब परिवर्तन का मन बना चुके हैं।
सोमवार को नगर निगम चुनाव में मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने समर्थकों के साथ गंगानगर और सोमेश्वर नगर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से तीर्थनगरी ऋषिकेश के विकास और आमजन की निगम में सुनवाई के लिए कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के लोग विकास चाहते हैं। विकास के नाम पर हर निकाय चुनाव में छले जा रहे लोग अब परिवर्तन का मन बना चुके हैं। लोग राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम को इस चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी मास्टरजी ने जोर देकर कहा कि ऋषिकेश के धार्मिक स्वरूप को बचाना है। तीर्थनगरी से नशे के कारोबार को समाप्त करना है। यहां के विकास को गति देनी है। उन्होंने लोगों के सम्मुख अपनी योजनाएं भी साझा की। अपील की कि ऋषिकेश के विकास के लिए उन्हें आशीर्वाद दें।
जनसंपर्क के दौरान लोगों ने उन्हें समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर मनोज रावत, शिव सिंह रावत, जितेंद्र बर्त्वाल, रजनीश जोशी, राकेश नेगी, ऋषभ राणा, निर्मला कुमाईं, हरीश राणा, भूपेंद्र राणा, हरेंद्र असवाल, प्रदीप असवाल, विक्की तोमर, ओमप्रकाश भट्ट, रतन सिंह रावत, शैलेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।