नेपालीफार्म में प्रस्ताविक पार्क का विरोध, सांकेतिक धरना

Rishikesh News : ऋषिकेश। नेपालीफार्म में 135 लाख रुपये की लागत से एमडीडीए के प्रस्तावित पार्क निर्माण का विरोध होने लगा है। रविवार को कांग्रेस और मूल निवास भू क़ानून समन्वय संघर्ष समिति ने पार्क के विरोध में सांकेतिक धरना दिया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और मूल निवास भू क़ानून समन्वय संघर्ष समिति के संस्थापक संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि नेपालीफार्म तिराहे पर अपने गंतव्य पर जाने के लिए हर दिन सैकड़ों लोग फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का इंतजार करते हैं। लेकिन वहां बैठने, पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। दूसरी तरफ सरकार मूलभूत सुविधाओं को जुटाने की बजाए दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति और फव्वारा लगाने की लाखों रुपये की योजना बनाई गई है। जो कि जनता के पैसे को ठिकाने लगाने की योजना प्रतीत देती है।
समिति के प्रदेश संयोजक लुसुन टोडरिया और पूर्व सैनिक शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि नेपालीफार्म तिराहे पर बसों का इंतजार करने वाले राहगीरों में खासकर महिलाओं को शौचायल आदि के लिए परेशान होना पड़ता है। लिहाजा, सरकार को यहां जनसुविधाओं को जुटाना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिल्सवाल और हिमांशु रावत ने कहा कि इस कार्य के लिए एमडीडीए की टेंडर प्रक्रिया की भी जांच होने चाहिए, ताकि पता चले के यह कार्य किसके हित के लिए किया जा रहा है।
धरने में समाजसेवी कुसुम जोशी, रमेश रांगड़, बॉबी रांगड़, गौतम राणा, रोहित नेगी, महेश चौहान, निर्मल रांगड़, विजयपाल सिंह समेत स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।