धनतेरस पर विधायक अग्रवाल ने आपदा प्रभावितों को बांटे आर्थिक सहायता के चेक

ऋषिकेश। धनतेरस के पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मायाकुंड में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अतिवृष्टि से प्रभावित 33 आपदा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अग्रवाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएँ किसी के नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन विपत्ति की घड़ी में जनसेवा और सहयोग ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। बताया कि राज्य सरकार लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है ताकि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो।
अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में मायाकुंड क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कई परिवार प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक सहायता प्रदान कर इन परिवारों को पुनः सामान्य जीवन में लौटने में मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। बताया कि प्रशासन द्वारा सभी प्रभावितों की विधिवत जांच के उपरांत ही यह सहायता राशि वितरित की गई है।
उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी प्राथमिकता सदैव जनता के सुख-दुख में साथ रहना और क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर गति देना है।