इगास पर्व पर छिद्दरवाला में ओम स्टार क्लब का भव्य आयोजन

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में ओम स्टार क्लब की ओर से उत्तराखंड के पारंपरिक लोकपर्व इगास (बग्वाल) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश विधानसभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शामिल हुए।
अग्रवाल ने कहा कि इगास हमारी समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। ऐसे आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और लोक संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करते हैं। इस दौरान अग्रवाल ने पारंपरिक भैलो खेला और गढ़वाली गीतों पर थिरकते हुए पर्व की खुशियों में शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ताजेंदर सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, ग्राम प्रधान मोहर सिंह असवाल, भावना गुरूंग, शैलेंद्र रांगड़, ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेदवाल, बीडीसी सदस्य रवि राणा?, प्रीति रावत, बृजेश बिश्नोई, धनराज सिंह रावत, अनीता राणा, विमला नैथानी, समा पंवार, सुरेंद्र बिष्ट, सोबन सिंह कैंतूरा, दीवान सजवान, देवेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र बगियाल, महावीर कैतूरा, गौरव जेठूड़ी, संदीप प्रताप, मुकेश, प्रदीप, लकी, सुशीला, अम्बर गुरूंग, संगीता, सीता, रीना, प्रवीण आदि मौजूद रहे।



