Rishikesh: छात्रसंघ चुनाव को लेकर NSUI के चुनाव संयोजक तय

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। एनएसयूआई के प्रत्याशियों के चयन और प्रचार की रणनीति के लिए चुनाव संयोजकों की नियुक्ति कर दी गई है।
रविवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में 27 सितंबर को छात्रसंघ के लिए मतदान होना है। जिसके लिए कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयुआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी संजय गुप्ता को चुनाव संयोजक और विवेक तिवारी को सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके दिशा-निर्देशन में चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अधिकृत प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी। इसी क्रम में वरिष्ठ छात्र नेता नित्यानंद राय ने दर्जनों साथियों संग एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की और अधिकृत प्रत्याशियों की विजय के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में एनएसयुआई अध्यक्ष हिमांशु जाटव, जयेंद्र रमोला, राकेश अग्रवाल, शैलेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्रा, देवेन्द्र प्रजापति, अभिनव मालिक, सौरभ वर्मा, साक्षी तिवारी, अजय धीमान, दीपक वर्मा, सन्नी प्रजापति, श्याम शर्मा, अंशुल रावत, ऋषभ राणा, गौरव राणा, आयुष चौहान, ऋषि सिंगल, अशोक शर्मा, रोहित सोनी, कृष्णा राजभर, विशाल स्नेह, अनुज बजाज आदि मौजूद थे।