
ऋषिकेश। गंगा में डूबे राजस्थानी युवक की तलाश में एसडीआरएफ ने नीम बीच से पशुलोक बैराज तक कोना-कोना छाना। लेकिन डूबे युवक का कोई सुराग नहीं लगा। सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
एक दिन पहले 24 सितम्बर को रतनगढ़, जिला चूरू (राजस्थान) से आए जितेंद्र जाखड़ (24) और उसकी साथी कल्पना कांत (23) नीम बीच पर गंगा में डूब गए थे। कल्पना को कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
वहीं जितेंद्र की तलाश में SDRF की डीप डायविंग टीम ने गंगा में सर्च किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। एसडीआरएफ ने गुरुवार को राफ्ट और उपकरणों की मदद से नीम बीच से बैराज तक तलाशी अभियान चलाया। दूसरे दिन भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला। SDRF के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की खोज शुक्रवार को भी जारी रखी जाएगी।