खेल महोत्सव में प्रहलाद सदन रहा ओवरऑल चैंपियन
निर्मल ज्ञान दान अकादमी में बाल दिवस पर खेल महोत्सव आयोजित

ऋषिकेश। बाल दिवस पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 13वां खेल महोत्सव और कला-शिल्प प्रदर्शनी आयोजित हुई। इस दौरान खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। समापन पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा जोध सिंह महाराज की मौजूदगी में मुख्य अतिथि डॉ. करतार सिंह (गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार), विशिष्ट अतिथि शंभू पासवान (मेयर, ऋषिकेश) और स्पेशल अतिथि डॉ. अजय मलिक (विभागाध्यक्ष, खेल विभाग, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार) ने किया।
इसके बाद खेल कप्तान दक्ष प्रजापति व आकांक्षा गुर्ग मशाल लेकर ट्रैक पर दौड़े। वहीं सबद कीर्तन, योग, कराटे, राजस्थानी नृत्य, मास पीटी आदि गतिविधियों के साथ खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई। ट्रैक इवेंट्स के अंतर्गत जेली फिश रेस, बटरफ्लाई रेस, रैबिट रेस, डैडी शू रेस, जूनियर-सीनियर वर्ग की 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी. एवं 2×400 मी. रिले रेस आयोजित की गईं।
वहीं टग ऑफ वॉर में बालक वर्ग में लव सदन और बालिका वर्ग में कुश सदन विजेता रहे। सीनियर बालिका वर्ग में दक्ष प्रजापति व जानवी कुमारी और कनिष्ठ वर्ग में आदित्य चौहान, परांशी राणा और कोटी को सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब मिला।
अमन कुमार त्यागी और सुजल प्रजापति को सर्वाधिक नेशनल खेलों में प्रतिभाग के लिए एनजीए वॉरियर ऑफ द ईयर 2025 सम्मान प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट के लिए कुश सदन को ट्रॉफी मिली, जबकि ओवरऑल चैंपियन प्रहलाद सदन घोषित हुआ।
मौके पर प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग, डायरेक्टर एस.एन. सूरी, शिक्षा सलाहकार रेणू सूरी, ग्राम प्रधान शबनम, चमन पोखरियाल, ललिता कृष्णा स्वामी, सोहन सिंह कैन्तूरा, विनोद बिजल्वाण, सरबजीत कौर, खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली, प्रशिक्षिक पूनम चौहान, कोच अभिषेक रांगड़, ज्योति पवार, अमित राणा आदि मौजूद रहे।



